CG POLITICS BREAKING : 100 से अधिक ग्रामीण BJP मे शामिल, कांग्रेस को अपने गढ़ में झटका

CG POLITICS BREAKING: More than 100 villagers join BJP, shock to Congress in its stronghold
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर जनता को साधने के लिए नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के पार्टी छोड़ने का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सत्ताधारी पार्टी को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के प्रभाटोला में आज 110 ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। सभी ग्रामीणों को प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण पहले कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया करते थे, लेकिन लंबे समय से नाराज चल रहे थे।