CG POLITICS BREAKING : छत्तीसगढ़ के लिया खड़गे का कार्यक्रम तय, भरोसे के सम्मेलन में होंगे शामिल, यह जिला ..
CG POLITICS BREAKING: Chhattisgarh’s Lia Kharge’s program fixed, will be involved in trust conference, this district ..
रायपुर। चुनावी सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ में बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। अमित शाह जहां लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी जल्द ही छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वहीं अब खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। अभी कार्यक्रम की पूरी डिटेल नहीं आयी है। लेकिन ये कंफर्ये प्रारंभिक जानकारी ही है। पहले खबर ये थी कि 11 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं, लेकिन अब जानकारी आयी है कि 11 अगस्त को जांजगीर-चांपा में भरोसे के सम्मेलन में खड़गे आ सकते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि पार्टी स्तर पर ही इस पर अभी चर्चा चल रही है, विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि खड़गे छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पाटन में भरोसे के सम्मेलन में भी खड़गे और प्रियंका गांधी के आने की चर्चा थी, लेकिन किसी वजह से वो दौरा नहीं हो पाया था, लेकिन अब चुनाव की घड़ी करीब है, ऐसे में खड़गे का दौरा कंफर्म बताया जा रहा है।