CG POLITICAL NEWS: कल छत्तीसगढ़ आएंगे प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, कैबिनेट विस्तार की अटकलें फिर से हुई तेज
CG POLITICAL NEWS: रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन कल शाम रायपुर आ रहे। और सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा विधायक दल की बै़ठक बुलाई है। सत्र के दौरान होने वाली बैठक की परंपरा से हटकर यह बैठक तय की गई है। बैठक 9 जनवरी को ठाकरे परिसर में दोपहर होगी। इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। हाल के दिनों में कैबिनेट विस्तार की खबरे उड़ती रही हैं।
हालांकि हर बार सीएम विष्णु साय कहते रहे हैं कि अभी इंतजार करिए। इन्हीं अटकलों से बीच यह बैठक बुलाई गई है। इधर राज्यपाल रमेन डेका भी इस सप्ताह राजभवन में उपलब्ध हैं। वे 15 जनवरी तक कहीं नहीं जा रहे। विधायक दल की बैठक में संगठन चुनाव के साथ पंचायत ,निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी।अगले दो दिन में निकाय और पंचायत पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी होने जा रही है ।