CG POLITICAL NEWS: कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग का अनोखा बयान, कहा- नींबू काटकर भूत उतार दूंगा.

CG POLITICAL NEWS: कांकेर। कांकेर लोकसभा सांसद ने एक बार फिर अनोखा बयान दिया है. पखांजुर में आवास मेला में सांसद भोजराज नाग मुख्य अतिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने मंच पर से बयान दिया कि नींबू काटकर भूत उतार दूंगा. सरकार की विकास कार्य में जो बाधा आ रही है उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा. चुनाव जीते 5 महीना हो गया है. जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से भूत उतारना शुरू कर देंगे.पुरानी सरकार की मानसिकता वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए भोजराज नाग ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार के हिसाब से काम नही करेंगे तो उनका भूत उतार देंगे.
CG POLITICAL NEWS: पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान : इससे पहले भी सांसद भोजराज नाग अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रामक शैली में भी नजर आ चुके हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर और कलेक्टर पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं. अधिकारियों का भूत उतार दूंगा. लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय भी भोजराज नाग ने नींबू काट कर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा की थी. आपको बता दें कि कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग जिन्हें क्षेत्र में लोग बैगा के नाम से भी जानते हैं. इस दौरान भोजराज नाग ने अधिकारियों को भी चेतावनी दी.
सरकारी योजना में गड़बड़ी की तो काट दूंगा नींबू
CG POLITICAL NEWS: जल जीवन मिशन में लापरवाही बरती जा रही है.प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ी कर रहे हैं.ऐसे अधिकारियों को मैं सचेत करना चाहता हूं.हमारी सरकार नर सेवा ही नारायण सेवा है इस भाव से काम कर रही है.लेकिन ऐसे लोग यदि इन कामों में बाधा पैदा करेंगे तो ऐसे लोगों का नींबू काटा जाएगा.- भोजराज नाग, सांसद