chhattisagrhTrending Nowराजनीति

CG POLITICL NEWS: बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने PCC अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

CG POLITICL NEWS: रायपुर। बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने PCC अध्यक्ष दीपक बैज को नोटिस भेजा है। इसके अलावा उन्होंने महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत को भी नोटिस दिया है। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को अपरिपक्व बताया है। और पीसीसी अध्यक्ष बैज को पूर्व सीएम बघेल की कठपुतली करार दिया है।

CG POLITICL NEWS: दरअसल, कांग्रेस ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण पर राधिका खेड़ा को बिल भुगतान का आरोप लगाया था। इस बात पर राधिका खेड़ा ने नोटिस में कांग्रेस के अनर्गल बयानों का प्रूफ मांगा है और कांग्रेस को 48 घंटों का अल्टिमेटम दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि अगर कोई काम या मां के कंपनी का कोई काम का वर्क ऑर्डर और पेमेंट का ऑर्डर है तब उसे लेकर आएं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: