CG POLITICAL: रायपुर। माँ कौशल्या की जन्मभूमि चंद्रखुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पारंपरिक स्वरूपानुकूल भव्य मूर्ति स्थापना की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस विषय पर निर्णायक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विस्तृत पत्र लिखकर अगले तीन महीनों के भीतर नई राम मूर्ति स्थापना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। सांसद ने इसे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा मुद्दा बताते हुए अत्यंत संवेदनशील और तात्कालिक कार्रवाई योग्य विषय करार दिया है।

