CG POLICE TRANSFER BREAKING : पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, कई इधर से उधर, देखें लिस्ट ..

CG POLICE TRANSFER BREAKING: Transfer of policemen, many from here to there, see list..
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एक निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों समेत एक महिला और एक आरक्षक का ट्रांसफर किया है।
एसपी ने जो आदेश व लिस्ट जारी किया है उसमें निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय को यातायात शाखा भेजा गया है। वहीं सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिकसेना को पामगढ़ थाना, संतोष केरकेट्टा को नवागढ़ थाना, संजय शर्मा को जांजगीर थाना और महिला आरक्षक अभिलाषा साहू को बिर्रा थाना और जितेंद्र कुर्रे को मुलमुला थाना भेजा गया है।