CG POLICE TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर शुरू, पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफ़र ..

CG POLICE TRANSFER BREAKING: Round of transfers begins in Chhattisgarh, large scale transfer in police department..
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया है। इनमें प्रधान आरक्षक असवंत मन्नाडे थाना बसना से पटेवा, प्रधान आरक्षक मुकेश चौधरी रक्षित केंद्र महासमुंद से थाना पिथौरा, आरक्षक ज्ञानसिंह सिदार सरायपाली से सांकरा, आरक्षक सूरज कुमार निराला पिथौरा से बसना, आरक्षक जयराम सेन थाना तुमगांव से यातायात शाखा महासमुंद, आरक्षक हरीश चंद्राकर थाना अजाक से यातायात शाखा, आरक्षक राजेश कुमार धुर्वे पटेवा से यातायात शाखा,आरक्षक पुष्पेंद्र प्रजापति बागबाहरा से यातायात शाखा, आरक्षक मितेश्वर ध्रुव आरक्षी केन्द्र महासमुंद से यातायात शाखा, आरक्षक हेमंत चंद्राकर तुमगांव से यातायात शाखा, आरक्षक उत्तरा कुमार सांते चौकी सिरपुर से बसना, आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी पिथौरा से सिंघोड़ा, आरक्षक मनोज कुमार भोई थाना महासमुंद से थाना बलौदा, आरक्षक मुकेश मन्नाडे थाना कोमाखान से थाना महासमुंद, आरक्षक मनीष कुमार भोई यातायात शाखा महासमुंद से थाना बलौदा भेजे गए हैं।