Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLICE TRANSFER BREAKING : जम्बो तबादले के 24 घंटे बाद एसपी ने एक और लिस्ट की जारी, 37 पुलिस कर्मचारियों का ट्रांसफर

CG POLICE TRANSFER BREAKING: 24 hours after jumbo transfer, SP released another list, transfer of 37 police personnel

कोरबा। कोरबा एसपी यू.उदय किरण ने सोमवार को हीे 162 पुलिस कर्मियों का जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट के जारी होने के ठीक 24 घंटे बाद एसपी ने एक और लिस्ट जारी की हैं। इसमें 37 पुलिस कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया हैं। एसपी द्वारा जारी आदेश में एक प्रधान आरक्षक और 36 आरक्षको का ट्रांसफर कर नई पदस्थापना दी गयी हैं। गौरतलब हैं कि चुनावी साल होने के कारण एसपी यू.उदय किरण ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया हैं। एसपी ने पुलिस अधिकारी और कर्मियों को अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए गुंडा-बदमाशों की लिस्ट बनाकर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया हैं। जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस के काम काज में कसावट लाने के लिए एसपी ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया हैं।

देखिये पूरी सूची किसे कहा मिली पोस्टिंग…..

Share This: