chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG पटवारी का फर्जीवाड़ा : सरकारी जमीन बेचकर बैंक से लिया गया लोन, कलेक्टर ने किया निलंबन

CG Patwari’s fraud: Took loan from bank by selling government land, Collector suspended him


कोरबा, 5 सितंबर 2025।
जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचने और उसे बैंक में गिरवी रखकर लोन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पूरे फर्जीवाड़े में पटवारी जितेंद्र कुमार भावे को दोषी पाए जाने पर कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हल्का लाद में पदस्थ पटवारी ने सरकारी जमीन का निजी नामांतरण कर पट्टा जारी किया। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि ये जमीनें दुर्ग और बेमेतरा जिले के बैंकों में बंधक रखकर खरीदारों ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन ले लिया। जमीन खरीदने वाले दोनों लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं, जिन्होंने पटवारी के साथ मिलीभगत कर सरकारी जमीन को निजी नाम से दर्ज करवाया।

नायब तहसीलदार और एसडीएम तुलाराम भारद्वाज की रिपोर्ट में यह मामला साबित होने के बाद कलेक्टर ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए कार्रवाई की है। फिलहाल सरकारी जमीन को शासन खाते में वापस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Share This: