CG PANCHAYAT ELECTION : नामांकन का आज अंतिम दिन, भारी संख्या में प्रत्याशियों के पहुंचने की संभावना

Date:

CG PANCHAYAT ELECTION: Today is the last day of nomination, a large number of candidates are likely to arrive.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए प्रत्याशी सोमवार, 3 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपना पर्चा भर सकते हैं।

तीन चरणों में होगा मतदान, बैलेट पेपर से डाले जाएंगे वोट –

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से तीन चरणों में संपन्न होंगे :

पहला चरण – 17 फरवरी
दूसरा चरण – 20 फरवरी
तीसरा चरण – 23 फरवरी

मतों की गिनती क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को की जाएगी। पंचायत चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच चुने जाएंगे।

नामांकन की जांच के बाद तेज होगा चुनाव प्रचार –

नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद प्रदेशभर में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी अभियान शुरू करेंगे। इस चुनाव में लाखों मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे, जो स्थानीय प्रशासन और विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम –

पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों से चुनावी आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।

मतगणना और परिणाम की तिथि –

पंच, सरपंच और जनपद सदस्य का परिणाम 19, 22 और 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य के नतीजे जिला मुख्यालय पर 20, 23 और 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म है, और नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...