Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PANCHAYAT ELECTION : पंचायत चुनाव में नेताओं के रिश्तेदारों की एंट्री, सियासी गलियारों में चर्चा तेज .. ये रहे वो नाम

CG PANCHAYAT ELECTION: Entry of relatives of leaders in Panchayat elections, discussion intensifies in political circles.. Here are those names

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनावों में बड़े राजनीतिक नेताओं के परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बार कई प्रभावशाली नेताओं के समधी, बेटे, बहू, पत्नी और भाई विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

कौन-कौन है मैदान में? –

टीकाराम कंवर – समधी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी, जिला पंचायत सदस्य

सतवंत सिंह कोर्राम – बेटा, पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह, कांग्रेस, जिला पंचायत सदस्य

मोनिका सिंह – बेटी, बीजेपी विधायक रेणुका सिंह, निर्दलीय, जिला पंचायत सदस्य

शशि पैकरा – पत्नी, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, बीजेपी, जिला पंचायत सदस्य

लवकेश पैकरा – बेटा, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, बीजेपी, जिला पंचायत सदस्य

निर्मला कंवर – बहू, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, बीजेपी, जिला पंचायत सदस्य

नरेंद्र देवांगन – भाई, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, बीजेपी, पार्षद

चंपा जायसवाल – बहू, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी, नगर पंचायत अध्यक्ष

राजनीति में परिवारवाद की गूंज –

चुनावों में नेताओं के रिश्तेदारों की एंट्री को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के कई दिग्गजों के परिवार के सदस्य अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता नेताओं के परिवारवाद को स्वीकार करती है या नए चेहरों को मौका देती है।

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: