CG PANCHAYAT 2ND PHASE ELECTION : दूसरे चरण का मतदान कल, दंतेवाड़ा-अंबिकापुर सहित 43 ब्लॉकों में डाले जाएंगे वोट

CG PANCHAYAT 2ND PHASE ELECTION: Second phase of voting tomorrow, votes will be cast in 43 blocks including Dantewada-Ambikapur.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान कल, 20 फरवरी को होगा। इस चरण में राज्य के 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी।
पहले चरण में 81.38% मतदान, अब दूसरे चरण की बारी
पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। यह पंचायत चुनावों के लिए उत्साहजनक आंकड़ा माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने पहले चरण के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की तैयारियों को और मजबूत किया है।
दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा, और मतदान दल आज शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।
दंतेवाड़ा-अंबिकापुर में भी डाले जाएंगे वोट
दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
अंबिकापुर जिले में भी जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान होगा। यहां कुल 1,21,718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
21 फरवरी को मतगणना
दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी। सभी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स को सुरक्षित तरीके से गिनती केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं से अपील की गई है कि वे समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।