CG Nun arrest case: केरल भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस कार्रवाई को बताया गलत, कहा- गिरफ्तार ननों का धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं

CG Nun arrest case: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केरल की दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में हुई इस गिरफ्तारी पर अब भाजपा और बजरंग दल आमने-सामने आ गए हैं। एक ओर जहां केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और गिरफ्तार ननों के समर्थन में बयान दिया, वहीं बजरंग दल ने इस रुख पर नाराजगी जाहिर करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
CG Nun arrest case: केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि पार्टी गिरफ्तार ननों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश महासचिव फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ एक संवेदनशील राज्य है, जहां बड़ी आदिवासी आबादी रहती है और धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है। बावजूद इसके, उन्हें पूरा विश्वास है कि गिरफ्तार ननों का धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं है।
जानिए पूरा मामला
CG Nun arrest case: बता दें कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका था। आरोप था कि तीनों, नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए सभी को GRP के हवाले कर दिया था। GRP थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामले की जांच के बाद धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।