chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: पानी में डूबने से युवक की हुई मौत, दोस्तों के सा​थ गया था पिकनिक मनाने

CG NEWS: कोरबा। वाटरफॉल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और छात्र के शव को बाहर निकाले। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, घटना बालको पुलिस थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, यहां एक युवक अपने दोस्तों के सा​थ पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल गया था। वाटरफॉल में नहाने के दौरान युवक पानी में डूब गया। मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश किए, लेकिन नहीं बच सका। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है। TAGS

 

Share This: