Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : जैन समाज पर गलत टिप्पणी, मुख्यमंत्री भूपेश बोले बघेलों के नाम पर कलंक अमित बघेल, FIR दर्ज

Wrong remarks on Jain society, Chief Minister Bhupesh said stigma in the name of Baghel, Amit Baghel, FIR registered

बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोंडागाँव प्रवास के दौरान जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल उनसे सर्किट हाउस कोंडागांव में शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे मुलाकात की।

वही अमित बघेल के ख़िलाफ़ कार्यवाही का अनुरोध किया। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि FIR दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है कठोर कार्यवाही होगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि वो बघेलों के नाम पर कलंक है। किसी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध बोलने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं व उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

Share This: