CG NEWS : नियमितीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं नगर निगम आयुक्त के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ
CG NEWS : Workshop was organized under the joint auspices of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Municipal Commissioner regarding regularization
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर भवन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं टीम के संयुक्त तत्वाधान में अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण को लेकर कार्यशाला रखी गई जिसमे प्रदेश के विभिन्न व्यापारिक संगठन एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज चेंबर एवं रायपुर नगर निगम टीम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, बी आर अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम वहां उपस्थित व्यापारियों को नियमितीकरण के नियमों से अवगत कराया साथ ही, अतिरिक्त निर्माण जिनका नियमानुसार नियमितीकरण किया जा सकता है की जानकारी प्रदान करते हुए इसके लाभ बताए। आयुक्त ने आगे बताया कि व्यापारियों एवं आम लोगों द्वारा पूर्व में किए गए अतिरिक्त निर्माण जो नियमितीकरण के अधीन है उनका नियमितीकरण किया जायेगा। अतिरिक्त निर्माण से सम्बंधित शुल्क, व्यक्ति द्वारा निगम में जमा कराने के पश्चात् पूर्व में किया गया अतिरिक्त निर्माण वैध हो जाएगा।
कार्यशाला में उपस्थित व्यापारी एवं पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त से बाजारों एवं अपने क्षेत्रों से सम्बंधित नियमितीकरण के सम्बंध में महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जिनका आयुक्त महोदय ने विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया।
श्री पारवानी जी ने आगे कहा कि व्यापारिक क्षेत्रों में कई ऐसे व्यापारिक एवं रेसिडेंशियल क्षेत्रों में अपने अव्यश्यकता अनुसार निर्माण कार्य करवाए हैं परंतु किसी कारण वश वह कार्य वैध नहीं हो सके वे नियमितीकरण के माध्यम से अपने निर्माण को पूर्णतः वैध करा सकते हैं। शासन द्वारा व्यापारियों को हो रही परेशानियों को दूर करने एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरण की यह प्रक्रिया लाई गई है। चेंबर एवं व्यापारिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण से सम्बंधित शिविर लगाए जायेंगे जिसमे सम्बंधित जोन के निगम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
शासन द्वारा नियमितीकरण को लेकर व्यापारियों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु यह कार्य किया जा रहा है ताकि प्रदेश के समस्त व्यापारी एवं जनता इसका लाभ ले सके। शासन–प्रशासन द्वारा अतिरिक्त निर्माणों के नियमितीकरण हेतु उठाए जा रहे कदम का चेंबर स्वागत करता है।
इस अवसर पर चेंबर सलाहकार सुरिंदर सिंह, चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, बी आर अग्रवाल, चेंबर उपाध्यक्ष हीरा मखीजा, मनोज कुमार जैन, पृथ्वीपाल छाबड़ा, जय नानवानी, नरेन्द्र हरचंदानी, भरत जैन, अनिल केवलानी, विकास पंजवानी, अजय तनवानी, विजय जाधवानी, संगठन मंत्री महेंद्र बगरोडिया, चेंबर मंत्री शंकर बजाज, निलेश मुंधडा, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, शर्मद इमाम, शोएब अंसारी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष विपुल पटेल, समीर वन्श्यानी, सदस्य अवनीत सिंह, ट्रांसपोर्ट चेंबर अध्यक्ष अमरीक सिंह रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, आइएसबीटी एसोसिएशन अध्यक्ष सोहेल सेठी, सचिव नदीम रौफी, पान व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पंसारी, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ अध्यक्ष जीवत बजाज, भाटागांव व्यापारी संघ अध्यक्ष दिनेश अठवानी, छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर एंड मिडिया डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक विधानी, आलू प्याज आढतिया संघ अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महादेव घाट रोड व्यापारी संघ महासचिव विमल चंद बाफना, गोलबाजार मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, रायपुर टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन से धामजी भाई पटेल, श्रीराम होजियरी एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश ठक्कर, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ सचिव विनोद साहू, हजरत फतेह शाह मार्किट व्यापारी संघ सचिव मो. रफीक खान, थोक अनाज व्यावसायिक कल्याण संघ महामंत्री प्रकाश अग्रवाल, रायपुर स्वीट्स एंड स्नेक्स एसोसिएशन अध्यक्ष महेश खिलोसिया, मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ उपाध्यक्ष विकास तिवारी, रायपुर क्रेशर संचालक एसोसिएशन अध्यक्ष विजय जाधवानी, रवि भवन व्यापारी संघ सदस्य हिमांशु वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।