
Contents
कोंडागांव जिले में माकड़ी थाना क्षेत्र के सरइबेड़ा गांव की रहने वाली बुकाय मरकाम (44) ने मामूली विवाद पर अपने ही पति पुन्नूराम को मौत के घाट उतारा दिया है। आरोपी महिला ने सुबह घर के किचन में ही लोहे के बसूला से पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और कुछ घंटों में ही हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।