CG News: महिला डाक्टर हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, जानिए क्या है पूरा मामला…

Date:

रायपुर डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि डा. सुरेंद्र कुमार साहू की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। डाक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्हें फेसबुक में मारिया एन राबर्ट नाम की महिला का फ्रेड रिक्वेस्ट आया था। जहां उन्होंने फ्रेड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद अपना वाट्सअप नंबर भी महिला को दे दिया।

जिसके बाद लगातार दोनों के बीच लंबी चेटिंग होती रही। इसी दौरान अज्ञात आरोपित ने डाक्टर को यूके से भारत गिफ्ट और पार्सल भेजने की बात कही और झांसा देते हुए अज्ञात काल धारक ने स्वयं को एयरपोर्ट के कस्टम का कर्मचारी बताकर गिफ्ट का चार्ज पटाने को कहा। जिसपर डाक्टर साहू ने तत्काल 38 हजार रुपये यूपीआई पेमेंट कर दिया। इसके बाद डाक्टर को अपने विश्वास में लेते हुए ठग महिला ने फिर से फोन कर एक पार्सल जिसमें 75 हजार पाउंड है को छुडवाने का कस्टम चार्ज 2 लाख 99 हजार रुपये बताते हुए तत्काल पैसे भेजने की मांग की जिस पर डाक्टर ने रुपये उधार लेकर पदम सिंह अइरे नामक व्यक्ति के यूको बैंक दिल्ली के खाता में डाल दिया। इस प्रकार डॉक्टर ने झटके में 3 लाख 37 हजार रुपये गवां दिया।

धोखा खाने पर दर्ज कराई शिकायत
अब धोखाधड़ी का शिकार होना पता चलते ही थाना में शिकायत दर्ज करवाई और अज्ञात ठग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग डॉक्टर साहब ने की है। डाक्टर ने बताया कि उसे RBI के नाम से एक फर्जी ई मेल भी आया था जिसकी पुष्टि सुंदर नगर स्थित आरबीआई आफिस जाकर करवाई। जिसमे डॉक्टर से तकरीबन 8 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...