
CG NEWS: When Divyang student presented painting to Kharge ..
जांजगीर। जांजगीर की कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली श्रवण बाधित दिव्यांग छात्रा शैल कुमारी सिदार ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे की पेंटिंग बनाई है। शैल कुमारी समाज कल्याण विभाग से अनुदान प्राप्त नव जीवन मूक बधिर विद्यालय में पढ़ती है। नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे का मुख्य मंच पर गजमाला से स्वागत किया गया। खड़गे का स्वागत जांजगीर-चांपा के प्रसिद्ध कोसा शाल पहनाकर, खुमरी से किया गया।
लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही प्रदर्शनी
नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाया गया जो लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बहुत ही आकर्षक एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया गया। आमनागरिकों ने इसकी भूरी-भूरी सरहाना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पौने पांच वर्षाें के दौरान आमनागरिकों के जीवन में काफी बदलाव आया है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहें हैं। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के जरिये आमजनता का दिल जीत लिया है।
आज भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात दिये। इनमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रूपए से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन शामिल हैं।