CG NEWS : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का रेलवे ज़ोन के साथ सुपर सेलरी योजना खाता का शुभारम्भ

CG NEWS: Union Bank of India launches Super Salary Scheme Account with Railway Zone
रायपुर। देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रायपुर रेलवे ज़ोन के साथ अपनी सुपर सेलरी योजना का शुभारम्भ किया गया है. इसके तहत बैंक द्वारा रायपुर रेलवे ज़ोन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) दिनांक 14.06.2024 को निष्पादित किया गया.
मप्र एवं छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक बी. पी. दास एवं रेलवे के रायपुर ज़ोन के DRM संजीव कुमार की उपस्थिति में उक्त समझौता ज्ञापन निष्पादित किया गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रायपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख अनुज कुमार सिंह द्वारा इस MOU को साइन किया गया. रेलवे की ओर से रायपुर ज़ोन के DRM (HR) राहुल गर्ग ने इस MOU को साइन किया.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रायपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख अनुज कुमार सिंह द्वारा बताया गया बैंक द्वारा रेलवे ज़ोन के कर्मचारियों के लिए आरम्भ की गयी योजना के अंतर्गत खातों को खोलना बैंक के लिए एक बहुत बड़ी सफलता एवं गर्व का विषय है. आगे सिंह द्वारा बताया गया कि यूनियन बैंक की सुपर सेलरी एकाउंट योजना बहुत सारी विशेषताएं लिए हुए है.
इस योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ इंश्योरेंश सुविधा भी दी जाती है जिसके अंतर्गत मृत्यु पर Term Insurance, स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, मुफ्त मेडिकल सुविधा, हवाई दुर्घटना इंश्योरेंस सुविधा आदि सुविधाएं शामिल हैं.
अतः बैंक की उक्त योजना के तहत खाते खोलने वाली संस्थाओं/कार्यालयों को अपने कर्मचारियों के लिये एक ही platform पर सारी बैंकिंग एवं बीमा सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. अतः यह योजना अपने आप में सम्पूर्णता लिए हुए है.
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रायपुर क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख सौरभ चाफेकर, बैंक की Corporate Relationship शाखा के सहायक महाप्रबंधक बिकाश रंजन पंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.