chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : इन कर्मचारियों को हर महीने एक तारीख को मिलेगी सैलरी, आदेश जारी

CG NEWS :रायपुर/राजनांदगांव । नगरीय निकाय कर्मचारियों को हर माह के एक तारीख को वेतन देने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश शासन स्तर से जारी किया गया है। लेकिन फंड की कमी से जूझ रहे नगर निगम कर्मचारियों का अब भी तीन माह का वेतन लंबित हैं। जिन्हें त्योहार से पहले जारी करने मांग उठ रही है।

CG NEWS : वेतन में हो रही देरी को लेकर निकाय कर्मचारियों बीते दिनों रायपुर में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हर माह के एक तारीख को वेतन देने की मांग की थी। पूर्व में निकाय कर्मचारियों को हर माह के 7 तारीख को वेतन देने का आदेश था, जिसमें संशोधित करते हुए शासन ने सभी निकायों को पत्र लिखकर वेतन 1 तारीख को देने का आदेश जारी किया है। लेकिन निकायों की कमजोर स्थिति के चलते कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। नगर निगम में भी कुल 600 कर्मचारी हैं।

Share This: