Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कवर्धा लोहारढीह पूरी घटना की सीबीआई जांच हो – पूर्व विधायक छन्नी चंदु साहू

CG NEWS: There should be a CBI investigation into the entire Kawardha Lohardih incident – former MLA Chhani Chandu Sahu.

कबीरधाम। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक छन्नी चन्दू साहू ने कवर्धा जिला के रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम लोहारडीह के युवक शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध मौत से ग्रामवासियों में जो आक्रोश पनपा जिसकी जानकारी लेने प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के वरिष्ट कांग्रेश नेताओ के साथ मिलकर ग्रामवासियों एवं समस्त पीड़ित परिवार से संवाद वार्तालाप किये और छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कवर्धा में पिछले चार दिनों से हो रहा घटनाक्रम बहुत ही हृदयविदारक है। प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी के गृह जिले में कानून व्यवस्था इतनी लाचार है कि पहले एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो जाती है,इस मौत के आक्रोश में लोहारडीह के पूर्व सरपंच के घर पर आग लगा कर उनकी हत्या कर दी जाती है।

पुलिस अगर मुस्तैद होती तो इन दोनों घटनाओं को रोका जा सकता था – मगर कार्रवाई में पुलिस ने किया भी तो क्या पूरी बस्ती पर लाठी चार्ज, अनगिनत गिरफ्तारी और पुलिस थाने में बर्बरता से पिटाई नतीजन एक होनहार युवक प्रशांत साहू की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो गई और कई बुरी तरह से चोटिल हैं। छन्नी साहू ने आगे कहा कि इस अपराध की हाई लेवल इंक्वायरी होनी चाहिए।

मृतक की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और घायलों के मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाएं और अपराधियों समेत सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए गृह जिले में ऐसी भयंकर घटना के बाद भी निष्क्रिय रह कर गृहमंत्री अपने पद की गरिमा और नैतिक ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां ऐसे जघन्य अपराधों और पुलिस बर्बरता का कोई स्थान नहीं है।

शासन छोटी छोटी बातों में सीबीआई जांच कराती है हम मांग करते है कि लोहरढीह घटना में पुलिस की मार से पुलिस की अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू की सीबीआई जांच हो।उन्होंने आगे कहा कि आज घटना के बाद पुलिस लोगों पर बर्बरता दिखा रही है निर्दोष पर कार्रवाई होगी, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। आज छत्तीसगढ़ जल रहा है और भाजपा की सरकार मूकदर्शक बनी है. इसकी जांच की जानी चाहिए।

इस पूरी घटना के लिए भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए बीजेपी के शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक इस तरीके की घटना नहीं हुई है, जिसमे पूरे गांव से प्रत्येक घर से बच्चे बूढे जवान, महिला यहाँ तक कि दुधमुंही बच्चे की माँ को भी नही बक्सा और गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।

हम सरकार से मांग करते हैं कि निर्दोष लोगों के साथ गलत ना किया जाए. इस घटना के बाद से ग्राम के कई लोग लापता हैं, प्रशासन इसकी सूची जारी करे। छन्नी चन्दू साहू ने इस पूरे घटना को प्रशासनिक फेलियर माना है। इसके लिए गृह मंत्री विजय शर्मा एवं विष्णुदेव साय सरकार से इस्तीफे की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: