Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का पहला ड्राफ्ट 31 जुलाई तक होगा तैयार

CG NEWS: The first draft of Chhattisgarh’s new industrial policy will be ready by July 31.

रायपुर। उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन ने 2024-29 के लिए प्रदेश की नवीन औद्योगिक नीति के पहले ड्राफ्ट को 31 जुलाई तकजारी करने के निर्देश दिए हैं। नई औद्योगिक नीति के लिए उद्योग विभाग अब तक प्रदेश के 20 अलगअलग उद्योग संघों से सुझाव ले  चुका हैं। इसके अतिरिक्त गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिसा, मध्यप्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के उद्योग नीति पर स्टडी भी विभाग कर रहा है।राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश प्रोत्साहन बढ़ाने की दिशा में जोर दिया जा रहा है।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नई नीति में फार्मास्युटिकल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल समेत अन्य सेक्टरों केउद्योग ज्यादा से ज्यादा लगें, ताकि रोजगार भी अधिक लोगों को मिले और प्रदेश में निवेश भी बढ़े। इन सेक्टरों के उद्योग लगने सेप्रदूषण के बढ़ने की संभावना भी कम रहेगी। 

नई नीति के लिए मेल आईडी पर या फिर सीधे विभाग में अपने  सुझाव दे सकते हैं। श्री देवांगन स्वयं अन्य राज्यों का दौरा कर वहां केउद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सुझाव लेंगे। अभी हाल ही में  नई दिल्ली में आईसीसी के प्रतिनिधियों से नई नीति हेतु विचार विमर्शकिया था। वहीं प्रदेश सभी मंत्रियों से विमर्श के पश्चात ही आगे 5 वर्षों के लिए नीति बनाई जाएगी। ताकि नीति में सभी विभागों कासमावेश हो और हर सेक्टर में उद्योग लग सके।

Share This: