Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : भारत के 3 डॉक्टरों की टीम मिस्र के सैन्य अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए रवाना, छत्तीसगढ़ के भी एक डॉक्टर

CG NEWS: Team of 3 doctors from India leaves for operation in Egyptian military hospital, one doctor from Chhattisgarh also

रायपुर/नई दिल्ली। भारत के तीन प्रतिभाशाली डॉक्टरों की एक टीम मिस्र के सैन्य अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए रवाना हो रही है। इस टीम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुयश हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया भी शामिल हैं।

डॉ अहलूवालिया के अलावा, कश्मीर के डॉ अल्ताफ रमजान और नोएडा के डॉ शरद पांडे भी इस टीम का हिस्सा हैं। ये तीनों डॉक्टर मिस्र के सैन्य अस्पताल में दो जवानों का ऑपरेशन करेंगे।

इससे पहले, मिस्र के डॉक्टरों की एक टीम रायपुर के एम्स और सुयश हॉस्पिटल में आई थी, जहां उन्होंने स्पाइन इंडोस्कोपी से जुड़ी नई तकनीक का अध्ययन किया था। इसके बाद, उन्होंने डॉ अहलूवालिया को मिस्र में ऑपरेशन करने के लिए आमंत्रित किया था।

यह भारत के लिए गर्व की बात है कि देश के डॉक्टर विश्व स्तर पर अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: