Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : BJP कार्यालय पहुंचा सिंधी समाज, श्रीचंद्र सुंदरानी को ही टिकट देने की मांग

CG NEWS: Sindhi community reaches BJP office, demands to give ticket to Srichandra Sundarani only.

रायपुर। रायपुर सिंधी समाज का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल प्रदेश BJP कार्यालय पहुंचा, जहां क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

वही उनसे अनुरोध किया गया कि रायपुर उत्तर से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी को ही टिकट दिया जाएं। वह चुनाव जीत कर बताएंगे। हमें कोई दूसरा प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत चुनाव प्रभारी गोविन्द वाधवानी एवं प्रदेश महामंत्री इन्दर डोडवानी ने बताया भाजपा पार्टी के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मिलकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी को उत्तर विधानसभा से
प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई हैं।

श्रीचंद सुन्दरानी प्रदेश सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष के साथ 45 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर रहे हैं। उनका इतिहास सम्पूर्ण संघर्ष का रहा है। समाज के लगभग 200 प्रमुख व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिनमे प्रमुख रूप से मुखी मुरली केवलानी (पूज्य पंचायतशंकर नगर) प्रहलाद शादीजा, अशोक माखीजा, मुरलीधर शादीजा, किशोर आहूजा, किशोर सेतपाल (तिल्दा) छमन लाल खुबचंदानी, प्रेम बिरनानी, मुखी मोहन तेजवानी, मुखी अप्पू वाडिया, रमेश मिरघानी, चेतन तारवानी, राजेश वासवानी, मुखी झामनदास बजाज, जीतेन्द्र बड़वानी, राजेश गुरनानी, भावना कुकरेजा, अंशिता मनुजा व समाज के अन्य सम्मानित सदस्यों की मौजूदगी रही।

2 दिन पूर्व भी –

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवाणी व ललित जय सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भेंट कर सदानी दरबार के संत के सुपुत्र उदय सदानी को रायपुर उत्तर से टिकट देने की मांग की गई। उन्होंने कहा इनका चुनाव जीत कर लाना हमारी जवाबदारी हैं।

 

 

Share This: