chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: जलप्रपात में डूबे डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की तलाश जारी, 15 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

CG NEWS: बेमेतरा । जिले के नवापारा के रहने वाले एक युवक की जलप्रपात में नहाने के दौरान लापता हो गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम तुषार साहू (21) है और वो डिप्टी सीएम अरुव साव का भांजा है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। Waterfall chhattisgarh news जानकारी के अनुसार, रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जल प्रपात गया था। नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में डूब गया। 15 घंटे बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। NDRF और पुलिस की टीम ने फिर रेस्क्यू शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं बंचा पाए।

 

Share This: