chhattisagrhTrending Now

CG News: SDM ने पटवारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है मामला

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

CG News: महासमुंद. पिथौरा एसडीएम ने रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर पंड्रीपानी पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. बता दें कि पिथौरा ब्लाक के ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत भी की थी.

CG News: ग्रामीणों ने पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर द्वारा एक वर्ष पूर्व खसरा, बी वन देने के एवज में पांच सौ रुपये का रिश्वत लेने का कथित वीडियो कलेक्टर को देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंड्रीपानी हल्का नंबर 50 के पटवारी विजय प्रभाकर खसरा, बी वन निकालने के नाम पर 500 सौ रुपये की मांग कर रहे हैं और उनके हाथ में 500 सौ का नोट दिख रहा है. ग्रामीण ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की थी. वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया था कि पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष हैं. और रिश्वत लेने के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: