CG NEWS: Ravi Tiwari resigns from Shree Cement
रायपुर। श्री सीमेंट बलौदा बाजार के मुख्य कार्यकारी समन्वयक रवि तिवारी ने 14 साल तक सेवा देने के बाद श्री सीमेंट की नौकरी सेइस्तीफा दे दिया। उनके नए दायित्वों की शीघ्र जानकारी मिलेगी।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में श्री सीमेंट को स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रवि तिवारी की राजनीति और प्रशासन में अच्छीपकड़ हैं। इसके चलते ही छत्तीसगढ़ में एक बड़े उद्योग लगाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
इसके पहले सेंचुरी सीमेंट में भी उन्होंनेमहत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए प्लांट को स्थापित किया था। वही, श्री बेनी माधव तिवारी के पुत्र रवि तिवारी रंगमंच विषय जुड़े हैं। साहित्यमें भी रुचि हैं।