CG News : कोर्ट से दुष्कर्म का आरोपी फरार, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

CG News :गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. दुष्कर्म के आरोपी फरार होने के मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है.
CG News : बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी गुलशन मांझी पेंड्रारोड न्यायालय में पेशी के दौरान फरार हो गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को कोर्ट लेकर गए आरक्षक वीरेंद्र गर्ग और जगत ध्रुव को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए निलंबन आदेश जारी किया है.