Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : रायपुर जिला स्तरीय अंडर 17 शतरंज चयन प्रतियोगिता 2023, तनीषा ड्रोलिया एवं आलोक कन्नौजे बने रायपुर जिला चैंपियन

CG NEWS: Raipur District Level Under 17 Chess Selection Competition 2023, Tanisha Drolia and Alok Kannauje became Raipur District Champion

रायपुर। जिला शंतरंज संघ द्वारा रायपुर जिला के अंडर 17 कैटेगरी की चयन प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल रविवार को चौबे कॉलोनी रायपुर में विकास चेस अकादमी के तत्वाधान में किया गया। इसमें 17 वर्ष तक के कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त तनीषा ड्रोलिया (1186रेटिंग) ने अविजित रहते हुए तीन में से 2.5 अंक प्राप्त कर रायपुर जिला का खिताब अपने नाम किया वहीं यशस्वी उपाध्याय ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2.5 अंको के साथ उपविजेता रही, फाइनल में दोनों की बाजी बराबरी पर छूटी लेकिन बुकोज पॉइंट के आधार पर तनीषा ने चैंपियन का खिताब जीता।

वही बालक वर्ग में टॉप टेबल में खिताबी भिड़ंत में गैर वरीयता प्राप्त आलोक कन्नौजे एवं 1234 रेटिंग प्राप्त शिवेश शर्मा की बाजी बराबरी पर रही एवम बुकोज के आधार पर आलोक कन्नौजे ने विजेता का खिताब जीता एवम शिवेश शर्मा उपविजेता बने। इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के विजेता एवं उपविजेता दुर्ग में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय U17 प्रतियोगिता 2023 मे रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसमें विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी और सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। प्रतियोगिता के संचालक विकास शर्मा एवम प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेलवे के विनोद शर्मा थे। हर्ष शर्मा,शुभम बसोने,मधुबाला शर्मा आयोजक समिति सदस्य थे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: