Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : जल जीवन मिशन के आंकड़ों पर सवाल, अधूरे कार्यों को बताया गया पूरा

CG NEWS: Questions on Jal Jeevan Mission figures, incomplete tasks declared complete

कबीरधाम। जल जीवन मिशन के तहत कबीरधाम जिले में हर घर नल कनेक्शन का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सरकारी प्रेस वार्ता में 82% ग्रामीण परिवारों तक जल प्रदाय की बात कही गई, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई गांवों में नल और पाइपलाइन अधूरी हैं, और कहीं-कहीं तो टंकियां भी सूखी पड़ी हैं।

जिले के 959 गांवों में से 506 गांवों में जल प्रदाय शुरू होने का दावा किया गया है। योजना में कुल 1062.18 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जल आपूर्ति का आंकड़ा कागजों तक ही सीमित है। यदि इन कार्यों की गहन जांच हो, तो बड़ी अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।

प्रेस वार्ता में राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की गई, लेकिन जमीनी हकीकत को लेकर ग्रामीणों में रोष है। जल जीवन मिशन की सफलता के दावों के बीच सवाल यह है कि जब नल में जल ही नहीं, तो कैसे बुझेगी गरीबों की प्यास?

 

Share This: