chhattisagrhTrending Now

CG News : प्रधानपाठक हुआ सस्पेंड, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का था आरोप

CG News : छात्राओं से छेड़छाड़ और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले चिटौद स्कूल के प्रधानपाठक कांशीराम साहू को सस्पेंड कर दिया गया है. यह मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिटौद विकासखंड गुरुर, जिला बालोद का है. मामले की जांच के बाद संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग ने प्रधानपाठक कांशीराम साहू को सस्पेंड कर दिया है.निलंबन अवधि में उनका कार्य स्थल विकासखंड शिक्षाअधिकारी छुईखदान नियत किया गया है. इस अवधी में प्रधानपाठक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Share This: