Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : समय से पहले 2 कैदियों की रिहाई, राज्यपाल ने स्वीकार की दया याचिका, जानिए वजह ..

CG NEWS: Premature release of 2 prisoners, Governor accepted mercy petition, know the reason ..

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूद्ध दंडित बंदी विष्णु पिता चौतुराम तथा केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में निरूद्ध दंडित बंदिनी रजकली देवी पति सहदेव की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका स्वीकृत किया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत दोनों ही प्रकरणों में यह स्वीकृति प्रदान की गई है

आवेदक/दण्डित बंदी विष्णु पिता चौतुराम के समय पूर्व रिहाई की दया याचिका प्रकरण में जेल अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुशंसा की गई थी। बंदी को भा.द.वि. के विभिन्न धाराओं के तहत् आजीवन कारावास से दंडित किया गया था। इसी प्रकार आवेदिका/दंडित बंदिनी रजकली देवी पति सहदेव की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका प्रकरण में जेल अधीक्षक द्वारा अनुशंसा की गई थी। बंदी को भा.द.वि. के धारा 302, 201 के तहत् दंडित किया गया था।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने उपरोक्त दोनों आवेदकों की दया याचिका पर विचार करते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत समय पूर्व रिहाई की याचिका का अनुमोदन किया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: