CG NEWS : शराब के नशे में स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक ने महिला प्राचार्य को बंदूक से धमकाया, वीडियो वायरल
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/12/liquor__1733206537-1.webp)
CG NEWS: Pradhan Pathak, who reached school under the influence of alcohol, threatened the female principal with a gun, video goes viral.
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड स्थित बरबसपुर शासकीय हाई स्कूल में प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 21 नवंबर को शराब के नशे में धुत प्रधान पाठक बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा और महिला प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अनुपस्थित रहने पर हुआ बवाल –
19 नवंबर को स्कूल में अनुपस्थित रहने के कारण सुशील कुमार को बीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इससे नाराज होकर प्रधान पाठक ने प्राचार्य कक्ष में बंदूक लहराई और धमकी देने लगा, जिससे स्कूल में दहशत फैल गई।
निलंबन के बावजूद गिरफ्तारी नहीं –
शिकायत के बाद प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है और न ही हथियार जब्त किया गया है। घटना के दस दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे एक बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है।
शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया –
बीईओ एमएस ध्रुव ने बताया कि घटना की जांच कर डीईओ को रिपोर्ट सौंप दी गई है। प्रधान पाठक पर पहले भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस घटना ने स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।