Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कांग्रेस की न्याय यात्रा में पोस्टर वार, शकुंतला साहू की तस्वीर को क्यों हटाया गया?

CG NEWS: Poster war in Congress’s Nyaya Yatra, why was Shakuntala Sahu’s picture removed?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल हुए और भाजपा की नई सरकार बने नौ महीने हो चुके है। एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में भाजपा की सरकार प्रदेश के विकास और लोगों के जनकल्याण के लिए बड़े फैसले लेने में जुटी है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस सालभर बाद भी नेताओं की गुटबंदी और गुटबाजी से नहीं उबर पाई है। इसकी बानगी बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली।

क्या है मामला? –

दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन दिनों प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ 125 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकाल रही है। लेकिन दूसरी तरफ पार्टी के इस यात्रा में जमकर पोस्टर वार देखने को मिल रहा है।

दरअसल, न्याय यात्रा के तीसरे दिन रोहासी से खरतोरा तक न्याय यात्रा निकाली गई। तीसरे दिन का समापन जिले के आखिरी छोर खरतोरा चौक में होना था। यहां दीपक बैज के आने से पहले बाकायदा मंच सजाया गया जिस मंच में समापन का कार्यक्रम रखा गया था।

उसी मंच पर एक बड़ा फ्लैक्स में कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत जिला और विधानसभा स्तर के नेताओ की तस्वीर भी लगी थी, उन तस्वीरों में एक तस्वीर कसडोल विधानसभा की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की भी थी।

पहले चेहरा फिर पूरी तस्वीर छिपाई –

यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुँचने से कुछ देर पहले शकुंतला साहू के फोटों में चेहरे को पेपर से ढक दिया गया। फिर कुछ देर बाद कांग्रेस के झंडे से पूरे फोटो को ही कवर कर दिया गया। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो दीपक बैज के मंच में आने से चंद मिनट पहले पूरे पोस्टर को ही निकाल कर फेंक दिया गया।

फोटो से किसे आपत्ति पता नहीं ? –

हालांकि पोस्टर में लगे शकुंतला के तस्वीर से किसे एतराज है ये साफ नही हो पाया, लेकिन इस घटना से एक बार फिर कांग्रेस के भीतर मौजूद गुटबाजी सतह पर आ गई है। फ़िलहाल इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी, लेकिन विपक्ष इसपर चुटकियां जरूर ले रहा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: