CG News : दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट को लेकर अलर्ट पर पुलिस

CG News : बिलासपुर. दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट विशेष निगरानी रखी जा रही है. बिलासपुर पुलिस के साथ स्पेशल ट्रेंड कमांडो को भी अलर्ट किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
बता दें कि बम की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर दिल्ली हाई कोर्ट के महापंजीयक अरुण भारद्वाज को मिला. इसके बाद जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए. इसके तुरंत बाद, एक बम निरोधक दस्ता भी हाई कोर्ट परिसर में पहुंच गया. पुलिस ने फौरन सुरक्षा-प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला और वकीलों, स्टाफ तथा लोगों को कोर्ट परिसर खाली करने का निर्देश दिया. दिल्ली हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि सुरक्षा तंत्र स्थिति का आंकलन कर रहा हैष ईमेल को गंभीरता से लिया जा रहा है. फिलहाल घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.