chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर किया जाएगा पंचोपचार पूजा और शर्बत वितरण

CG NEWS : विप्र सामाजिक संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक आज रायपुर के चंगोराभाठा स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 10 मई को भगवान परशुराम प्रागट्योत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की गयी.
संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान ने जानकारी दी है कि भगवान श्री परशुराम प्रागट्य पर्व पर आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार संस्था के सहयोगियों द्वारा संगठन के आव्हान पर “गृहे गृहे भगवान श्री परशुराम पूजन” के अंतर्गत प्रात:काल अपने-अपने घरों में भगवान परशुराम का पूजन करेंगे, उसके बाद शाम चार बजे पुरानी बस्ती स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जी का सामूहिक पूजन, आरती के बाद बुढ़ेश्वर चौक में शर्बत वितरण किया जायेगा.

बैठक में कई लोग थे शामिल

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रांत प्रमुख प्रमिला तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डा.आरती उपाध्याय ने बताया कि संगठन द्वारा समाज हित में आगामी नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के मध्य सामान्य वर्ण के आर्थिक स्थिति से कमज़ोर जरूरतमंद परिवार के विवाह योग्य ग्यारह जोड़ों का नि:शुल्क विवाह संपन्न कराया जायेगा. इस आयोजन के लिये संगठन निर्धारित नियम एवं शर्तें शीघ्र ही जारी की जायेगी, इनकी पात्रता रखने वाले परिवार के विवाह योग्य युवक या युवती के नि;शुल्क विवाह की जिम्मेदारी समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा पूरी की जायेगी. संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े संगठन सहयोगियों से इस आयोजन के संदर्भ में सुझाव एवं सहयोग देने का निवेदन किया गया है.
इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, कोषाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, रायपुर संभाग युवा परिषद् प्रभारी पं.श्रीकांत तिवारी, पं.अनुराग त्रिपाठी, युवा परिषद् संगठन विस्तार प्रमुख पं.अखिलेश त्रिपाठी, पं.उमाकांत तिवारी, रायपुर युवा परिषद् जिलाध्यक्ष पं.पृथ्वी दुबे, जिला सचिव पं.अमित जोशी उपस्थित थे.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: