chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: रायपुर एम्स में नई सेवाएं शुरू, ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा अब दवाएं और ब्लड सैंपल लाने ले जाने में

CG NEWS: रायपुर. रायपुर एम्स में अब ड्रोन की नई सेवाएं शुरू हुई है. ड्रोन सेवा का इस्तेमाल अब दवाएं और ब्लड सैंपल लाने ले जाने में किया जाएगा. AIIMS रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ड्रोन उड़ाने का प्रतीकात्मक बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया. ड्रोन सेवा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा तक आवश्यक दवाओं और लैब के नमूनों को तेजी से पहुंचाया जाएगा, जो आयुष्मान भारत जैसे हेल्थ मिशन्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

CG NEWS: AIIMS रायपुर के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने बताया कि फिलहाल यह ड्रोन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीमित है, लेकिन भविष्य में Airport Authority of India के ग्रीन जोन क्षेत्रों तक इसका विस्तार किया जाएगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में AIIMS रायपुर के फेकल्टी मेंबर्स, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति के गवाह बने. आयुर्वेद दिवस पर आयुष मंत्रालय की ये पहलकदमी देश के हेल्थकेयर को एक नया आयाम दे रही है, जिसमें न केवल रोगियों को सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी और डिजिटल समाधान भी समृद्ध होंगे.

Share This: