CG News: PM आवास योजना में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, पंचायत सचिव को किया गया निलंबित…

CG News: जांजगीर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले और टारगेट पूरा नहीं करने वाले सचिव के अलावा निर्माण कार्यों की राशि का बिना काम गबन करने वाले पंचायत सचिव को निलंबित कि है। उक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1 तहत जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के गई है। निलंबित पंचायत सचिवों में से एक ब्लाक का वही दूसरा बम्हनीडीह ब्लॉक का है।
जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कर्रा का आकाश पर निरीक्षण मंगलवार 23 सितंबर को किया था। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा एवं भौतिक सत्यापन करवाया गया जिसमें गंभीर अनियमिताएं सामने आई मौके पर सचिव बुधराम कश्यप से कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई किंतु उनके उत्तर संतोषजनक नहीं रहा जिसके चलते उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया था पर उनका जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के द्वारा कार्यवाही करते हुए सचिव ग्राम की गई है।
दूसरा मामला बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत लछनपुर में पदस्थ सचिव का है। यहां सचिव रमाशंकर ने ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए जारी राशि में अनियमितता की थी। जांच में सामने आया कि 13 कार्यों में लगभग 6 लाख 55 हजार 324 रुपए की गड़बड़ी की गई है। भौतिक सत्यापन में कई स्थलों पर कार्य नहीं होना पाया गया। जनपद सीईओ ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। सचिव रमाशंकर द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने निलंबन की कार्यवाही की है।
पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने, आचरण लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता की श्रेणी में पाया गया जो छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 के विपरीत है। जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ग्राम पंचायत कर्रा के सचिव बुधराम कश्यप को निलंबित कर जनपद पंचायत कार्यालय नवागढ़ अटैच किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत लछनपुर के पंचायत सचिव रमाशंकर को निलंबित कर जनपद पंचायत कार्यालय बम्हनीडीह अटैच किया गया है।