CG NEWS : पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, पुलिस पार्टी पर करने वाला था हमला

धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के मुहकोट व आमझर के जंगल में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान कर ली गई है। मृत नक्सली कमांडर अरुण मंडावी पांच लाख का इनामी था।
वह अन्य नक्सलियों के साथ घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर हथियार लूटने की तैयारी में था। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, कारतूस, कारडेक्स वायर, टूल बाक्स, मल्टीमीटर व अन्य सामान मिला है। अभियान का नेतृत्व कर रहे धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मृत नक्सली कमांडर की पत्नी भी नक्सली है।