chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: माँ ने नहीं दिया नया मोबाइल, नाबालिक ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नाबालिक ने आत्महत्या कल ली। दरअसल, नाबालिग बेटी ने अपनी मां से नया मोबाइल लेने की जिद की लेकिन माँ ने जब मन किता तो बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कछार बरपारा का है.

जानकारी के मुताबिक, यहां निवासरत इलूश कुजूर की 15 साल की बेटी अपनी मां से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी. मगर, मां ने घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात को टाल दिया करती थी. बेटी ने फिर से नए मोबाइल की डिमांड कर दी. फिर मां ने मना कर दिया और कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है. जब धान बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी. नाराज पुत्री ने घर से महज दुर पेड़ में ओढ़नी का फंदा डालकर फांसी लगा ली रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखा, सुबह देखा तो घर से दूर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर उसकी लटकी हुई लाश मिली. जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

READ MORE :-SUICIDE BREAKING : AIIMS के डॉक्टर ने की आत्महत्या

 

Share This: