chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण पर मंत्री नेताम और वित्त मंत्री OP चौधरी ने दी बधाई

CG NEWS: नई दिल्ली। आज सुरक्षबलों के सामने 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसको लेकर मंत्री OP चौधरी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप, मार्च 2026 तक माओवाद का खात्मा तय। छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नारायणपुर में 40 लाख के इनामी 11 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। नए सुरक्षा कैंप, सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से जनता का विश्वास बढ़ा है। मुख्यधारा में लौटने वालों के पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

वहीं मंत्री नेताम ने कहा की छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में “जीरो टॉलरेंस” नीति का असर साफ दिख रहा है। सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और रणनीतिक अभियानों के चलते नारायणपुर में 40 लाख के इनामी 11 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें 2 कमांडर रैंक के नक्सली भी शामिल हैं। यह उपलब्धि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता और सुरक्षा बलों के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। राज्य में शांति और विकास का संकल्प मजबूत होता जा रहा है, और यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के अंत की ओर एक बड़ा कदम है।

Share This: