CG NEWS: Minister Lakhanlal Dewangan’s representative beaten in public
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को कोरबा जिले के दादरखुर्द गांव में दबंगों द्वारा सरेआम पीटा गया। यह घटना एक जमीन विवाद के समाधान के लिए पटेल के गांव पहुंचने पर हुई। पटेल पर प्रोफेसर सुरेश तिवारी और उनके परिवार ने हमला किया, जिसमें प्रोफेसर की पत्नी ने डंडे से पीटा और बेटे ने थप्पड़ मारा। इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, दादरखुर्द गांव में गौ-शाला की जमीन को लेकर बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव और प्रोफेसर सुरेश तिवारी के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। जब पटेल इस विवाद को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचे, तो प्रोफेसर तिवारी का परिवार गुस्से में आ गया और राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि पटेल ने पहले उनकी मां के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद विवाद बढ़ा।
पटेल ने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर से भी की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।