chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: माइंस ठेका कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

CG NEWS
CG NEWS

CG NEWS: बालोद। जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में एक माइंस ठेका कर्मचारी लखेश्वर पटेल ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने दल्ली माइंस के 3 नंबर माइंस क्षेत्र में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर दल्लीराजहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। फिलहाल मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लखेश्वर पटेल की आत्महत्या की घटना तब सामने आई जब उनके साथी कर्मचारियों ने उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया।

पुलिस इस समय मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इधर, माइंस ठेका कर्मचारी की आत्‍महत्‍या के बाद साथी कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में सनसनी फैल गई है।

 

Share This: