CG News: तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द, जानिए मामला

Date:

CG News: रायपुर/ बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन छात्राओं सुहानी सिंह, श्रेयांशी गुप्ता और भव्या मिश्रा का (MBBS admission) मेडिकल कॉलेज में दाखिला फर्जी (EWS certificate) के कारण रद्द कर दिया गया है. नीट परीक्षा पास करने के बाद इन छात्राओं ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के तहत प्रवेश के लिए प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे, लेकिन तहसील कार्यालय की जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए. इस कारण Directorate of Medical Education (DME) ने उनका दाखिला निरस्त कर दिया.

 

तहसीलदार गरिमा ठाकुर के मुताबिक तीनों छात्राओं के EWS प्रमाणपत्रों में हस्ताक्षर और सील फर्जी थे, और ये नियमानुसार जारी नहीं किए गए थे. जांच रिपोर्ट कलेक्टर संजय अग्रवाल को सौंपी गई. DME ने छात्राओं को 8 सितंबर तक वैध प्रमाणपत्र और लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकीं. नतीजतन, उनका Medical College Admission रद्द कर दिया गया, और अब वे इस साल किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकेंगी

DME ने स्पष्ट किया कि Transparent Admission Process के तहत सभी दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य है. यदि कोई प्रमाणपत्र अधूरा, विवादित या समय पर प्रस्तुत नहीं होता, तो नियमों के अनुसार प्रवेश रद्द किया जाता है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

आईपीएस रतनलाल डांगी केस में नया ट्विस्ट, महिला का ऑडियो वायरल,   कहा-  “कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर...

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की बड़ी पहल,9 नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 78.15 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की...

CG NEWS: हनुमानजी की फोटो लेकर युवक ने लगाई तालाब में छलांग, मौत से सनसनी

CG NEWS: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक...