CG NEWS: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में जैसे ही धान खरीदने का सीज़न शुरू हुआ, वैसे ही दलालों की हलचल बढ़ गई है। इसी सिलसिले में वाड्रफनगर के चर्चरी गाँव में फूड, मंडी और रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम ने मिलकर रात को करीब 1:30 बजे बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गैरकानूनी तरीके से उत्तर प्रदेश से लाई जा रही 210 बोरी धान से भरी तीन पिकअप गाड़ियों को पकड़ा है।
एसडीएम वाड्रफनगर के ऑर्डर पर, सीक्रेट खबर मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई। तीनों गाड़ियों में 70-70 बोरी धान भरी हुई थी। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि धान को यूपी से धोखे से लाकर बलरामपुर जिले के धान खरीदी सेंटरों में ज़्यादा दाम पर बेचने का प्लैन था।
जब पूछताछ चल रही थी, तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों गाड़ी चलाने वाले भाग गए। तीनों पिकअप गाड़ियों को पुलिस स्टेशन में सेफ रखा गया है। गाड़ी के मालिक और अनजान ड्राइवर के खिलाफ रघुनाथनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
