chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: होर्डिंग उतारते समय बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक

CG NEWS: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो युवक होर्डिंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रेस्ट हाउस के पास की है, जहां दोनों युवक फ्लैक्स होर्डिंग उतार रहे थे। मृतक की पहचान बाजार पारा निवासी 36 वर्षीय दिकलेश्वर सोढ़ी (पिता साधुराम सोढ़ी) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक 40 वर्षीय विजय यादव (स्व. मंगल राम यादव के पुत्र) है। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

CG NEWS: जहां दिकलेश्वर सोढ़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई। विजय यादव की हालत गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक होर्डिंग उतारने के दौरान ट्रांसफार्मर के पास आ गए, जिससे उन्हें हाईटेंशन करंट का झटका लगा। जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिमांशु नाग की देखरेख में घायल का उपचार किया जा रहा है। यह घटना हाईटेंशन लाइनों के आस-पास काम करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की अहमियत को उजागर करती है।
Tags

Share This: