chhattisagrhTrending Now

CG News: कल पुन्नी मेला के पावन अवसर पर होगी मां खारुन गंगा महाआरती..

CG News: रायपुर, 15 नवंबर: महादेव घाट जन सेवा समिति और करणी सेना के तत्वावधान में कल, 15 नवंबर को पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां खारुन गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आरती का आयोजन पिछले दो वर्षों से नदियों और पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है, और अब यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम बन गया है।

बता दें कि खारून गंगा आरती पिछले दो वर्षों से महादेव घाट पर निरंतर आयोजित की जा रही है, नदियों और पर्यावरण के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन चुकी है।

 

birthday
Share This: