Home chhattisagrh CG News: आज तय होगा रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष! पढ़े...

CG News: आज तय होगा रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष! पढ़े पूरी खबर…

0

CG News: रायपुर नगर निगम में पिछले आठ महीनों से जारी नेता प्रतिपक्ष का विवाद मंगलवार को खत्म हो जाएगा. निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने पूर्व में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पांच पार्षदों को मंगलवार की शाम चार बजे अपने कक्ष में बैठक के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में ही तय हो जाएगा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन रहेगा.

पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू के बाहर होने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नए समय की मांग की, जिस पर 23 सितंबर की तारीख तय की गई. वहीं रविवार को संदीप साहू सहित अन्य चार महिला पार्षदों के पति पुरी गए हुए थे. हालांकि ये सोमवार को वापस भी लौट आए हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका रुख एकजुट रह सकता है. ऐसे में बहुमत के आधार पर संदीप को समर्थन मिलने की संभावना मजबूत मानी जा रही है. वहीं सभापति सूर्यकांत ने भी स्पष्ट कहा है कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर लिया जाएगा.

 

कैसे शुरू हुआ विवाद

निगम चुनाव के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था. लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस ने सभी निगमों की सूची जारी की, जिसमें आकाश तिवारी का नाम शामिल था. इसके बाद विवाद गहराता चला गया. संदीप को समर्थन देने वाले पांच पार्षदों ने विरोध में इस्तीफा भी दिया, जिसे बाद में दबाव के चलते वापस लेना पड़ा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version